युद्ध में फंसी बेटी को सुरक्षित निकालने के लिए मां की भारत सरकार से गोहार

0
47

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शाहपुर निवासी सूर्यवंशी परिवार की बेटी रश्मि सूर्यवंशी मेडिकल की पढाई के लिए युक्रेन में है और वहां अचानक युक्रेश और रशिया के बीच युद्ध छिड जाने से अटक गई है जिस को लेकर परिवार चिंता में है। शाहपुर की रश्मि सूर्यवंशी के साथ ही म.प्र. के विभिन्न जिलो से 46 अन्य छात्र भी युक्रेन पढाई करने गए है लेकिन दो देशों के बीच अचानक युद्ध छिडजाने से वहां अटक गए है, बेटी के सुरिक्षत घर वापस लौटने को लेकर रश्मि की माता तुलसी सूर्यवंशी ने म.प्र. सीएम हेल्पलाईन में शिकायत कर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से गेाहार लगाई है कि युक्रेन के युद्ध में फंसी उनकी बच्ची को सुरक्षित देश लाने के लिए प्रधानमंत्री प्रयास करे म.प्र के अन्य 46 और भारतीय छात्र वहां अटके हुए है जिस को लेकर अभिभावक परेशान है। रश्मि की माता ने मीडिया से चर्चा में बताया कि उनकी बात लडकी से हुई है वह बहुत घबराई हुई है तथा किसी बैरिक में उन्हें सुरक्षित रखा गया है परंतु इस के बाद भी उनकी जान को खतरा है ऐसे में भारत सरकार पहल करे ताकि वहां निवास कर रहे भारतीयों और छात्रो को सुरक्षित देश लाया जा सके यहां यह ज्ञात हो कि युद्ध के चलते हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिस के चलते वहां से निकल पाना मुश्किल है ऐसे में केवल देश और सरकार के प्रयासो से ही उन्हें वापस सुरक्षित निकाला जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here