पुष्पक बस स्टेन्ड मार्ग से लेकर यात्री प्रतिक्षालय तक पसरा अतिक्रमण जिम्मेदार बेखबर

0
60

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के पुष्पक बस स्टेन्ड से प्रदेश सहित पडोसी राज्य महाराष्ट्र गुजरात तक यात्री बसों का संचालन होता है। जिस के चलते यहां पूरे समय आवागवन का दबाव बना होता है, परंतु शहर से बस स्टेन्ड को पहुंचने वाला पूरा मार्ग अतिक्रमण के चपेट में होने से यात्रीयों को यहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पडता है। बस स्टेन्ड के बाहरी हिस्से में दुकानदारों के द्वारा दुकानों से बाहर ओटले बनाकर तथा ओटलों पर दुकाने जमाकर मार्ग को बाधित कर रखा है। जिस से जाम लगने से यात्रीयों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। यहां केवल पहुंच मार्ग ही अतिक्रमण की चपेट में नही है बल्कि बस स्टेन्ड का यात्री प्रतिक्षालय भी पूरी तरहां अतिक्रमण की चपेट में है, यहां भी दुकानदार अपनी दुकान से बाहर आकर दुकान सजाने तथा अन्य में फुटकर दुकानदारों के द्वारा जमीन पर दुकाने लगाने से यहां यात्रीयों को विश्राम करने का स्थान नही बचा है। जिस से बस स्टेन्ड पर पहुंचने वाले मुसाफिरों को मजबूरी में यात्री प्रतिक्षालय के बाहर रोड पर खडे होने को मजबूर होना पड रहा है, और यह सब असुविधा नगर निगम प्रशासन की अंदेखी और जिम्मेदारों की हफता वूसली के चलते खेल चल रहा है। पुष्पक बस स्टेन्ड से दिन भर में दो सौ से अधिक बसों का संचालन होता है, जिस से लगभग दस हजार यात्री यात्रा करते है लेकिन बस यात्रा कर कुच्छ समय के लिए विश्राम करने वाले इस यात्री प्रतिक्षालय को अतिक्रमणकारीयों ने अपना अडडा बना लिया है। यहां नगर निगम अपने देख रेख के दायत्व को भूल अंदेखी कर रहा है, जिस के चलते यात्री परेशान है। क्या नगर निगम के मुखिया पुष्पक बस स्टेन्ड का निरिक्षण कर यहां सुधार लाने की कोई पहल करेगे ताकि यात्रीयों को सुविधा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here