काला ताज उद्यान विभाग की लापरवाही की भेंट चढा सूख रहे पेड पौधे और हरयाली

0
344

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की पुरातात्वीक इमारतों की देख रेख और रख रखाव की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की है परंतु विभाग की अनदेखी और लापरवाही उदासीनता के चलते काला ताज परिसर में लगा उद्यान जल आभाव और देख रेख से उजाड हो रहा है। कहने को यहां चौकीदार है जल कि पर्याप्त व्यवस्था है लेकिन इस के बावजूद परिसर में लगा उद्यान सूख रहा है। शहर के पुरातात्वीक इमारतों में लगे उद्यान सूख रहे है, जिस से यहां आने वाले पर्यटक उद्यानो को देख निराश है, शहर से दूर उतावली नदी के तट पर स्थित काला ताज फारूकी दौर का एक स्मारक है जहां प्रतिदिन सैकडो पर्यटक इसे निहारने पहुंचते है, परंतु यहां पहुंच ने पर उन्हें निराशा ही हाथ लगती है, विभाग के द्वारा लंबे समय से कुम्बद के रंग रौगन का काम चल रहा है परंतु कार्य की धीमी गति ने इसे भी अधूरा छोड दिया है। इस के साथ ही विभाग के द्वारा काला ताज के नदी किनारे भाग में पत्थरों के पिचन की अवश्यक्ता को लेकर कोई कार्य नही किया जा रहा है जिस से काले ताज के अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है, जिले की पुरातत्व विभाग की इमारतो के देख रेख के लिए यहां उपसंचालक स्तर का कार्यालय है परंतु यहां जमीनी स्तर से अधिक कागजी घोडे दौडाने का कार्य अधिक होता देखा गया है, जिस के चलते यहां के पुरातत्व स्मारक जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच अपना अस्तित्व खो रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here