यूरिया खाद के बढ़ते दामों को लेकर किसानों ने दिया धरना

0
52

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) यूरिया और खाद की आसमान छूती कीमतों को लेकर प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले पचास से अधिक किसान जिला कलेक्टर परिसर में धरने पर बैठ बड़ी हुई खाद की कीमतों का विरोध किया किसान संगठन का कहना है कि 750 की बोरी ब्लैक में 1700 में बेचीं जा रही है जिससे किसानों की उपज लागत बढ़ने से उन्हें नुकसान होगा। भाजपा सरकार अपने को किसान हितैषी सरकार कहती है पर उसके ही राज्य में पूरे प्रदेश में खाद और यूरिया की किल्लत के साथ बढ़ते दाम और ब्लैक मेलिंग ने किसानों की कमर तोड़ दी है प्रगतिशील किसान संगठन के द्वारा किसानों और खाद की समस्या को लेकर समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया है लेकिन सरकार है कि किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है वर्तमान में 750 की खाद की बोरी 1700 में ब्लैक में बेची जा रही है पर जिम्मेदार अधिकारी और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों की इस अनदेखी के विरोध में जिले के किसान प्रतिनिधि के रूप में 50 से अधिक यहां पहुंच कर धरना देकर ज्ञापन दे रहे हैं। पूरे प्रदेश के साथ जिले का किसान भी खाद की समस्या से जूझ रहा है पर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है प्रगतिशील किसान संगठन के इस धरने को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी और क्षेत्र के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह का भी समर्थन मिला दोनों नेता किसानों के धरने में पहुंचकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है किसानों के इस धरने के संबंध में जिला कलेक्टर का कहना है कि शीघ्र ही नकली खाद बीज और बढ़ते दामों को लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिले में नकली खाद और बीज की जांच के लिए टीम का गठन भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here