शिकारपुरा पुलिस की अवैध हथियार सप्लाय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। पाचौरी से बुरहानपुर आ रहे दो आरोपियों को 21 देशी पिस्टलों के साथ किया गिरफ्तार

0
105

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, परिवहन, विक्रय के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में शिकारपुरा पुलिस को अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ने बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गुरुवार मध्यरात्रि मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाचोरी खकनार तरफ से दो मोटर सायकलो पर दो-दो व्यक्ति बैठकर अपने साथ बैग में अवैध देशी कट्टे लेकर दर्यापुर होते हुये बुरहानपुर आने वाले है सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ‍निरीक्षक विक्रमसिंह बामनिया द्वारा दबिश हेतु थाने से टीम गठित की गई। टीम आरोही ढाबा दर्यापुर के पास पहुँची जहाँ खकनार तरफ से आने जाने वाले वाहनो की चैकिंग करने पर खकनार तरफ से दो मोटर सायकलें आती दिखी जिन्हे रोककर चेक करते आगे की मोटर सायकल बिना नम्बर वाली जिस पर बैठे दो व्यक्ति अपने बीच में एक काले रंग का बैग लिये मिले तथा पीछे आ रही मोटर सायकल के चालक अपनी मोटर सायकल को पलटाकर वापस खकनार की तरफ भागने लगे जिन्हे पकड़ने के लिये टीम द्वारा पीछा किया गया जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़ी गयी मोटर सायकल के चालक से नाम पता पूछते चालक ने अपना नाम रामा पिता मोतीराम किराडे उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाचोरी थाना खकनार का बताया‍ जिसकी तलाशी लेते पेन्ट की कमर में एक देशी कटटा खुसा हुआ मिला एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बबलु पिता बालु वास्कले उम्र 28 साल निवासी ग्राम पाचोरी थाना खकनार का बताया जिसके हाथ में एक काले रंग के बैग था जिसको चेक करते बैग में 20 नग हस्तनिर्मित देशी कट्टे मय मैग्जीन मिले जिन्हें आरोपियो से जप्त किया गया। इस तरह आरोपियों के कब्जे से कुल 21 देशी पिस्टल कीमत करीबन 2,10,000 रूपये एवं एक मोटर सायकल HF DELUXE जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण के अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपीयो के विरूध्द थाना शिकारपुरा पर धारा 25(1-A), 25(1-B) आयुध अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here