सुशासन दिवस के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने डॉक्टर और स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान

0
71

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के आदर्श स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है इस को लेकर जिले भर में भाजपा की ओर से अनेक आयोजन किए गए इसी कड़ी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की नवनियुक्त जिला इकाई की ओर से जिला अध्यक्ष अजहर उल हक के नेतृत्व में मानवता के आदर्श पति डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ और स्वच्छता मित्रों का सम्मान करें इस दिवस को और सुंदर बनाया शनिवार को अल्पसंख्यक मोर्चे की नवनियुक्त जिला इकाई के सदस्यों के द्वारा जिले के सरकारी अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ वार्ड बॉय और स्वच्छता मित्रों को गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अजहर उल हक ने कहा कि मानवता के प्रति डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ ने कोरोनावायरस के बीच ऐसे समय में शंकर मित्रों का इलाज किया जब इस संक्रमण के चलते अजीज रिश्तेदार भी उनके साथ नहीं खड़े थे तब डॉक्टरों ने उनका इलाज किया जो मानवता की सच्ची सेवा है आज हम उन्हें सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं अल्पसंख्यक मोर्चे की टीम ने जहां अस्पताल अधीक्षक डॉ शकील खान डॉक्टर भवन पाटील नर्सिंग स्टाफ में नरसी आदि का गुलाब का फूल देकर सम्मान किया वहीं स्वच्छता मित्रों का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज अलग हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अधिवक्ता फरीद अहमद खान हिदायतुल्लाह व अन्य मोर्चे के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here