कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने पूर्व गृहमंत्री एवं विधानसभा प्रभारी पहुंचे बुरहानपुर

0
85

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेसी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गई है इसी कड़ी में पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पहले ही पूरे निमाड़ का दौरा कर चुके हैं जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से वन टू वन के साथ चर्चा कर इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की नसीहत कर चुके हैं कांग्रेश बूथ स्तर तक अपनी पकड़ बनाने की तैयारियों में लगी है अब प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व और उसकी हिदायत पर विधानसभा प्रभारियों को जिलों में भेजा जा रहा है इसी कड़ी में बुरहानपुर जिले के विधानसभा प्रभारी पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 10 एवं 11 जून को संशोधित करते हुए 9 जून की शाम बुरहानपुर दौरे पर पहुंच गुरुवार शाम आई आंधी तूफान से फसलों को होने वाले नुकसान का जायजा लिया तथा किसानों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की इसके बाद पूर्व गृहमंत्री 10 जून को अपने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि को वापस लौट जाएंगे इस दौरान वाह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे शहर सहित ग्रामीण कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात कर कांग्रेस के आगामी चुनाव तैयारियों के संदेश को उन तक पहुंचाने का काम करेंगे बुरहानपुर जिले में 17 वर्षों के बाद कांग्रेश संगठन में बदलाव के चलते गुटबाजी होने से सभी को एक जाजम पर लाने के प्रयास किए जाएंगे कांग्रेस नेताओं में अपने अहम को भूल पार्टी हित में काम हो ऐसे प्रयासों के लिए ही विधानसभा प्रभारी प्रदेश भर में दौरे पर हैं भाजपा के 20 वर्षों की सत्ता होने से कांग्रेश में गुटबाजी के चलते बिखरा हुआ है इस बिखराव को दूर करने पर ही पार्टी एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगी तब कहीं जाकर उसे सफलता मिलेगी बुरहानपुर जिले के विधानसभा प्रभारी पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के दो दिवसीय दौरे को लेकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष रिंकू टाक ने जिले की कांग्रेस की सभी इकाईयों को सूचित किया है कि वह प्रभारी विधानसभा की सभी बैठकों में शामिल हो तथा विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here