बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ यहां चुनाव की गतिविधियां जारी है। ग्राम पंचायत एमार्गिद प्रदेश की सबसे बडी ग्राम पंचायत है जहां समस्याऐं और शिकायते भी अनेक है, चुनावी राजनीति के चलते यहां भी दावेदार पंच सरपंच और पंचायत सदस्य के लिए अपनी दावेदारी ठोंक रहे है। इसी बीच प्रशासनिक अव्यवस्था और जिम्मेदारों की लापरवाही ओर अनदेखी के बीच यह पंचायत कचरे के ढेर पर है। गंदगी का जहां पूरे क्षेत्र में सामराज्य है वहीं नाले और नालीयां मुंह को आकर र्दुघटनाओं को निमंत्रण दे रही है। यहां चुनाव लडने वालो को इस बात से कोई सरोकार नही के ग्राम में गंदगी का क्या हाल है, इस को लेकर कभी कोई कैमपेन नही चलाया गया। क्षेत्र में क्या विकास के कार्य हो इस से कोई लेना देना नही बस में सरपंच पंच बन जाउ इस पर अधिक ध्यान है। जहां यह ग्राम पंचायत प्रदेश की सबसे बडी ग्राम पंचायत होने का गौरव रखती है वहीं इस ग्राम के वासी भी यहां चुनाव लडकर जीत तो चाहते है पर इस से पहले उनका क्षेत्र के विकास को लेकर कोई प्लान नही है। इसी अनेदेखी के चलते निर्वतमान पंच सरपंच की आपसी चिकल्लस ने इस ग्राम पंचायत को कचरे के ढेर पर लाकर खडा कर दिया है। वर्तमान में जारी चुनाव प्रक्रिया में उम्मीदवार अनेक जोर आजमाईश में लगे है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत वार्डो में फैली गंदगी ओव्हरफुल होते नाले यहां की गाथा को ब्यान कर रहे है, अब ऐसे में जब चुनाव प्रक्रिया पूरी होकर उम्मीदवार मैदान में उतरने को है जब उन्हें क्षेत्र की समस्याओं का आईना मतदाता उन्हें दिखाऐगा तो उन्हें दिन में तारे नजर आऐगे।