बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के साथ अपने पहले आदेश में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश कोलाहल कानून पर शक्ति से अमल करने के आदेश जारी किए मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और डीजे सहित सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर करो को भी कोलाहल अधिनियम के तहत निर्धारित डिसएबल में अनुमति के बाद उपयोग की अनुमति दी जिसके चलते धार्मिक स्थलों पर लगे एक से अधिक लाउडस्पीकर उतार लिए गए प्रशासन के इस आदेश के बाद धार्मिक स्थलों से तो लाउडस्पीकर हटा लिए गए जो लगे हैं उनका उपयोग सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार किए जाने लगा है परंतु शादी समारोह सहित अन्य आयोजनों में डीजे के उपयोग के प्रतिबंध के बाद भी नियम कायदों को ताक में रखकर इसका उपयोग किया जा रहा है मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीजे संचालकों को अवगत कराया गया था कि वह नियमों का पालन कर डी जे गाड़ी में केवल दो स्पीकर का उपयोग निर्धारित डेसीबल में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद करेंगे लेकिन डीजे संचालक सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन और मुख्यमंत्री के आदेशों का खुला उल्लंघन कर बेलगाम हो रहे हैं जिसके चलते लगभग सप्ताह भर में लालबाग और शिकारपुरा पुलिस ने महाराष्ट्र के डीजे संचालक और उसकी गाड़ी को पुलिस ने पकड़ उन पर कार्यवाही की है यह डीजे संचालक शादी समारोह में दो स्पीकर से अधिक डीजे गाड़ी में उपयोग करते तथा निर्धारित डेसीबल से अधिक आवाज में बजाए जाने पर कार्यवाही की गई है उड़न दस्ता टीम के तहसीलदार रामलाल पगार ने इस पूरे मामले पर कार्यवाही की है डीजे संचालक सर्वोच्च न्यायालय और मुख्यमंत्री के आदेशों को धता बात कर नियम कायदों का उल्लंघन कर रहे हैं जिन पर सखती के साथ कार्यवाही होना चाहिए।