पुलिस लाइन विकास योजना में पुलिस की भूमि पर अतिक्रमण बना रहा बाधा

0
102

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्षों बाद जिले की पुलिस लाइनों के विकास की योजना को मूलत रूप मिलने जा रहा है। पुलिस अधीक्षक इस को लेकर गंभीर है पर पुलिस लाइन की भूमि पर अतिक्रमण होने से यहां विकास योजना में बाधा बन रहे हैं। अंग्रेजों के काल में बनी किला पुलिस लाइन की भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाने में कुछ भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बने होने से मंगलवार को एक बंद मकान पर पुलिस बल के द्वारा मजदूरों को साथ लेकर सांकेतिक रूप से मकान के छत पर बनी दीवार को तोड़ा गया यह बंद मकान किसी रिटायर्ड पुलिसकर्मी की बेवा का होना बताया गया है। इससे लगे अन्य और मकानो पर रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के परिवारजनों के द्वारा भी अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है। तथा कुछ के पास राजीव गांधी आश्रय योजना के पट्टे होकर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान भी बने हैं उन्हें तोडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर कब्जा छोडऩे की हिदायत दी गई है। यहां रह रहे लोगों ने मीडिया को बताया कि यह भूमि नजूल की होकर उन्हें पट्टे दिए गए हैं तथा नगर निगम के द्वारा टैक्स की वसूली भी की जाती है परंतु इसके बाद भी पुलिस विभाग इस भूमि को अपनी बताकर मकान तोडऩे की चेतावनी देकर नोटिस दे रहा है। शाही किला स्थित पुलिस लाइन अंग्रेजों के शासनकाल की पुलिस लाइन है परंतु यहां अब पुलिस लाइन विकास योजना के तहत विकास के कार्य किए जाने हैं परंतु उक्त भूमि पर अतिक्रमण योजना में बाधा डाल रहा है। किला पुलिस लाइन भूमि पर पिछले भाग के कुछ हिस्से पर रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के परिवारों सहित अन्य के मकान बने होने से पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच अब ऐसे में यह मामला कानूनी उलझन में उलझ कर रह गया है पुलिस इसे अपनी भूमि बता रही है तो रहवासी नजूल भूमि होकर पट्टे धारी होना बता रहे हैं अब ऐसे में यह मामला कानूनी उलझन में उलझ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here