तांगे और ऑटो खडे रहने से अनाज मंडी मुख्य मार्ग पर लगता है जाम

0
540

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) इकबाल चौक अनाज मंडी से आजाद नगर कालाबाग को चलने वाले ऑटो रिक्षा और तांगो के यहां खडे रहने से मुख्य मार्ग पर लगता है जाम जिस को लेकर अनेक बार तांगा और ऑटो रिक्षा स्टेन्ड को यहां से हटाने की मांग भी उठ चुकी है। मुख्य मार्ग पर जाम लगने को लेकर यातायात विभाग को शिकायते भी की गई परंतु हालात जस के तस बने हुए है। तत्कालीन नगर पुलिस अधिक्षक कमल मौर्य और तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा अनाज मंडी और पाला बाजार से तांगो को हटाने के लिए यातायात समीति में कार्यवाही कर अनाज मंडी के मुख्य मार्ग पर खडे होने वाले तांगो और ऑटो रिक्षा को अंडा बाजार में शिफट करने की बात भी सामने आने के साथ कुच्छ समय इस मार्ग का जाम लगने से मुक्त भी किया गया लेकिन यातायात विभाग की लापरवाही और अनदेखी के चलते पुन: इस मार्ग पर तांगे और ऑटो रिक्षा खडे होने से जाम कि स्थिति आए दिन देखने को मिलती है, यहां हम आप को बता दे कि सब्जी मंडी अनाज मंडी और किराना दुकाने होने से यहां सदैव वाहनो का दबाव बना होता है, जिस के चलते जाम की स्थिति बनती है, यहां पर जहां चिल्लर किराना दुकान और अनाज दुकाने है वहीं इस मार्ग पर थोक व्यापारीयों के गोदाम होने से भी बडे वाहनो का प्रवेश यहां होता है अनाज मंडी का यह तांगा और ऑटो स्टेन्ड को अंडा बाजार क्षेत्र में शिफट किया जाता है तो यहां लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी। साथ ही आजाद नगर कालाबाग, पहलवान शाह के मकबरे की ओर जाने वाले यात्रीयों को सुविधा होने के साथ सिंधीपुरा रोड पर यातायात का दबाव भी कम होगा। अंडा बाजार से आजाद नगर खैराती बाजार रेाड से होकर इतवारा गेट पहुंचा जा सकता है। इस के साथ ही आजाद नगर से अनाज मंडी के लिए इतावारा गेट बीबी की मस्जिद बुधवारा चौराह होकर अडडे की मस्जिद से अनाज मंडी तक पहुंचा जा सकता है। जिस से मार्ग के परिर्वतन से सिंधीपुरा रोड पर यातायात का दबाव कम होगा। इस पर यातायात विभाग के मुखिया सूबेदार श्री पाटिदार को ध्यान देने की आवश्यक्ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here