अध्यक्ष के पत्र पर नहीं कोई हलचल कब होगी परिषद बैठक

0
64

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम में सत्ता पक्ष की मनमानी से कांग्रेस पार्षद परेशान है, चुने हुए जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज कर महापौर एमआईसी में प्रस्ताव पास कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही है ऐसे आरोप कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों की ओर से लगाने की सुगबुगाहट है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने को एक माह होने को है, एमआईसी में पास बजट को परिषद सम्मेलन में रख मंजूरी के लिए निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव बार-बार निगम आयुक्त को पत्र और नोट शीट लिखकर बैठक बुलाने के निर्देश दे चुकी है बावजूद इसके अभी कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही है अभी हाल ही में निगम अध्यक्ष ने कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों की बैठक लेकर एक पत्र परिषद सम्मेलन बुलाने के लिए सभी पार्षदों के साथ मिलकर आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को दिया है जिसमें कहा गया है कि 6 माह होने को है परिषद सम्मेलन बुलाया जाए निगम के प्रशासनिक काम काज के साथी पार्षदों के वार्डों की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा हो सके लेकिन महापौर परिषद अध्यक्ष को भी दरकिनार कर मनमानी पर है, जिससे चुने हुए जनप्रतिनिधि गिल्टी महसूस कर रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में नगर निगम में विपक्ष के नेता और उप नेता भी आंखें मूंदे बैठे हैं जिस का लाभ सत्ता पक्ष उठाकर नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहा है शहर की आम जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here