बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हज 2025 के लिए जिला हज कमेटी के हज प्रभारी अधिवक्ता फरीद अहमद खान के नेतृत्व में जिला हज कमेटी के द्वारा जिले से जाने वाले 84 हाजियों का ट्रेनिंग और टीकाकरण कैंप दानिश स्कूल में आयोजित किया गया। इस संबंध में हज 2025 के लिए प्रदेश हज कमिटी के द्वारा अधिवक्ता फरीद अहमद एडवोकेट को नियुक्त किया गया है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हज 2025 के लिए हज कमेटी की ओर से 84 हाजी सफर ए हज पर रवाना होंगे उनके लिए प्रशिक्षण कैंप और टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि शाही जामा मस्जिद के मुतावली अनवर उल्लाह बुखारी के साथ सीनियर अधिवक्ता सईद अहमद खान की अध्यक्षता में यह आयोजन किया गया हाजी साहेबान को हज की बारीकियो की जानकारी दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी के धार्मिक शिक्षक मौलाना नदीम साहब ने हाजियों को देकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया वहीं महिला हाजियों के लिए महिला प्रशिक्षक के द्वारा उन्हें अन्य बारीकियां की जानकारी दी गई। इस कैंप में जहां हज पर जाने वाले हाजियों को प्रशिक्षण दिया गया वहीं सभी महिला पुरुष हाजियों का टीकाकरण भी किया गया हज 2025 के प्रभारी अधिवक्ता फरीद अहमद खान ने यह भी जानकारी देते हुए बताया की 84 हाजी हज कमेटी के द्वारा तथा 14 हाजी निजी टूर से भी हज 2025 के लिए रवाना होंगे निजी टूर से जाने वाले हाजियों के लिए भी अलग से ट्रेनिंग कैंप और टीकाकरण की व्यवस्था टूर्स की ओर से की जाएगी।