बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि के चलते नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने और उन पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहा है बावजूद इस के शहर में बड़ती चोरी की घटनाओं की अब लोगों में असंतोष बढ़ने लगा है जिसको लेकर शासन की जनसुनवाई में पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे है इन बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।पीड़ितों की नाराजगी इतनी बढ़ चुकी है कि वह अब जनसुनवाई में शिकायतें लेकर पहुंचने लगे हैं मंगलवार जनसुनवाई में बिटिया रोड स्थित सीके ग्रीन कॉलोनी के निवासी और पीड़ित परिवार जनसुनवाई में अपनी शिकायतें दर्ज कराने पहुंच गए पीड़ित परिवारों का कहना है उनके घरों में चोरी की घटनाओं को एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस गंभीरता से मामले की जांच नहीं कर रही है शहर और उससे लगे ग्रामों में बढ़ती चोरी की घटनाएं पुलिस प्रशासन की रात्रि गशत पर भी सवाल उठा रही है कुछ एक मामलों को छोड़ चोरी की घटनाओं के अनेक मामले लंबित है जिन पर कार्रवाई होना बाकी है