शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ होली पर्व जुमा की नमाज भी हुई अदा प्रशासन रहा अलर्ट

0
91

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शुक्रवार को धूलंडी और जुमा एक साथ होने से आम जान की चिंता बड़ी हुई थी लेकिन प्रशासन की सूझबूझ के चलते धूलंडी और जुमा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रशासन की मुस्तैदी और आमजन के सहयोग से दोनों आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। धूलंडी के अवसर पर शहर भर में रंगों की धूम रही। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। प्रमुख संवेदनशील क्षेत्र और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई । जिला प्रशासन ने विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। इसी दौरान शुक्रवार को जुमा की नमाज भी अदा की गई, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की थीं। शहर की प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा गया। मुस्लिम समुदाय ने पूरी आस्था और शांति के साथ नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी। पुलिस और प्रशासन के प्रमुख अधिकारी जिला कलेक्टर एसपी एसडीएम नगर पुलिस अधीक्षक सहित सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों ने लगातार शहर का दौरा किया और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखी। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया, जिससे दोनों आयोजन शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में नगर की गंगा जमुनी संस्कृति को बरकरार रखते हुए संपन्न हुए। बुरहानपुर में प्रशासन की सूझबूझ और जनता की जागरूकता से एक बार फिर भाईचारे और सद्भाव का सुंदर उदाहरण यहां देखने को मिला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here