नगर निगम की कवायद बकाया करदाताओं के नाम करेगी सार्वजनिक

0
103

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आर्थिक संकट से जूझ रही नगर निगम आमदनी बढ़ाने और बकाया करों की वसूली पर सख्त नजर आ रही है। इस संबंध में नगर निगम के प्रभारी आयुक्त शैलेश गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर बकाया करों की जानकारी लेने पर सामने आया कि जल कर सहित मकान टैक्स के रूप में दो करोड़ से अधिक की राशि वसूल की जाना है इसको लेकर प्रभारी आयुक्त शैलेश गुप्ता ने राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए कि मार्च में आयोजित होने वाली लोक अदालत का जमकर प्रचार प्रसार करें ताकि करो की राशि वसूल की जाए साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की 50 हजार रूपये तक के बकायादरों की सूची तैयार की जाऐ ऐसे बकायादारों के नाम शहर में सार्वजनिक किए जाऐगे। नगर में रासुकदार बड़े बकायादार जिन पर लाखों का टैक्स बाकी है उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई और अब 50 हजार कर बकायादारोकी सूची सार्वजनिक करने की बात की जा रही है ऐसी कवायत नगर निगम पहले भी कर चुका है लेकिन बड़े रसूखदार बकायादरों के नाम इस सूची में शामिल होने के चलते अब तक तो कोई सूची सार्वजनिक नहीं हुई है नगर निगम के टैक्स के रूप में 2 करोड़ से अधिक की राशि बाकी है जिसमें सार्वजनिक नाम शहर के बड़े रसूखदारों के हैं जिन पर नगर निगम का टैक्स के रूप में लाखों बाकी है लेकिन रसूखदार यह राशि जमा नहीं करते हैं नगर निगम यदि सख्ती के साथ रसूखदारों से ही टैक्स की राशि वसूल कर ले तो निगम की कड़की दूर हो सकती है परंतु इसमें राजनीति के बीच में आने से प्रशासनिक अफसरों के सारे प्लान फेल हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here