बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के विकास को लेकर होने वाली जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय में आहूत की गई थी जिसमें जिले के पी एच ई सहित कुछ अन्य विभाग के प्रमुख अधिकारी स्वयं नहीं उपस्थित होकर अपने प्रतिनिधियों को बैठक में भेजा गया था जिस पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ऐसे प्रतिनिधि अधिकारियों को खरी खोटी सुना कर बैठक से बाहर का रास्ता तक दिखा दिया जबकि इस महत्वपूर्ण बैठक से स्वयं बुरहानपुर विधायक ही नदारत रही उनकी जगह उनके प्रतिनिधि के द्वारा बैठक अटेंड की गई अब ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है कि अधिकारियों को तो सांसद ने बैठक की महत्वपूर्णता का पाठ पढ़ाया मगर उनकी अपनी पार्टी की विधायक ही बैठक में उपस्थित नहीं रही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की राजनीति के साथ गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा के बीच वह भोपाल में होने की जानकारी मिल रही है अब ऐसे में इसे पार्टी की गुटबाजी से भी जोड़कर देखा जा रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति में भी विधायक सांसद के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाने के चलते मामला उलझा रहा जिसके चलते अंतिम समय तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं होने से अब प्रदेश नेतृत्व पर फैसला छोड़ा गया है भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा गुरुवार को होने की संभावना तो है परंतु इन समाचारों के लिखे जाने तक तो घोषणा नहीं हो पाई है नेता भोपाल में अंतिम समय तक अपनों को जिला अध्यक्ष बनने के लिए जोर लगा रहे हैं