बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 76 वें एन सी सी दिवस का स्थानीय हकीमिया स्कुल प्रागण में मनाया गया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने की यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह सहित जिले भर की स्कूलों के NCC दल ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन तफ़जील जुनैद मुफ़्ती द्वारा किया गया। 24 नवंबर रविवार को आयोजित 76 वें NCC दिवस पर मुख्य अतिथी तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला एवं जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने ध्वजारोहण कर जिले भर से NCC दल की परेड की सलामी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने कहा कि देश भक्ति और देश सेवा के जुनून का पौधा लगाने का कार्य NCC द्वारा किया जाता है जो बाद में बड़ा होकर देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। मुलायम वाला ने कहा कि NCC में भाग लेकर कड़ी मेहनत ओर अनुशासन से युवाओं की प्रतिभा निखरती है। NCC का अनुशासन और कड़ी मेहनत ही युवाओं को मज़बूती प्रदान करती है जिससे वो हर परिस्थितियों का सामना करने के काबिल बन जाते है। कार्यक्रम में स्किल एनीमिया पर श्री एवं श्रीमती डॉ. भार्गव ने अपने विचार व्यक्त किया साथ ही सड़क सुरक्षा पर यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह जी ने प्रकाश डाला और यातायात नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा द्वारा NCC में युवाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले के NCC अफसरों सर्व श्री सुशील माहेश्वरी, संतोष सिंह ठाकुर , तफ़जील जुनैद मुफ़्ती , अतुल चौरे , लतीफ तड़वी , मोहम्मद अनीस , मनोज महाले, नरेंद्र शिन्दे, अभिजीत गौरे , हेमेंद्र दीक्षित , श्रीमती ममता शर्मा, तुलसी जुमड़े , तुषार पाठक ,मनोज पाटिल ,का राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चे के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।