बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) खंडवा लोकसभा उपचुनाव जन सभा को सम्बोधित करने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एंव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा के ग्राम धूलकोट में सभा को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जेब में नारयल लेकर चलते हैं जहां मौका लगा घोषणा की ओर नारयल फोड दिया वह अब तक 22 हजार से अधिक घोषणाऐं कर चुके है यह घोषणानाऐं कब पूरी होगी कुच्छ पता नही, उन्होने अपने 18 माह के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि सौ रूपये माह बिजली बिल वृद्धो की पेेंशन में बढहोत्री यह जन कल्याण के काम उनके द्वारा बिना पूर्व किसी घोषणा के किए है, आज सब से ज्यादा कृषि का क्षेत्र चुनौती भरा क्षेत्र है बताते हुए कहा कि इस में क्रांति लाने की अवश्यक्ता है, आदिवासी क्षेत्र धूलकोट में गरीब आदिवासीयों को पटटे दिए जाने के सम्बंध में कहा कि पटटा उन का हक है, कांग्रेस ने अपनी सरकार में आदिवासीयों को सैकडों हैक्टीयर वन भूमि के पटटे पहले भी दिए है, उन्होने कहा कि यह उपचुनाव कांग्रेस की जीत हार का चुनाव नही है आने वाली 30 अक्टूबर मतदान वाले दिन जो बटन दबाऐंगे वह कांग्रेस का बटन नही होगा बल्कि यह आपके भविष्य को संवारने वाला बटन होगा। इस लिए बहुत सोच समझकर बटन दबाऐं। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर राजनारायण सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने भी सभा को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह ने कहा कि बुरहानपुर जिले की ताप्ती मिल की हालत दयनीय है, नेपानगर का कागज कारखाना बंद है। इस के रिवायवल के लिए अरूण यादव करोडों रूपये दिला चुके है फिर भी कागज मिल आज भी बंद है। इसे चालू कराने के भरपूर प्रयाय करेगे। ठाकुर राजनारायण सिंह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री और भाजपा पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज महंगाई हवा हो चुकी है, देश के लोगों के खामों में 15 लाख आ चुके है, युवाओं को दो करोड नौकरीयां मिल चुकी है, उन्होने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार में देश की सम्पत्तीयां बिक रही है भाजपा इसे ही विकास का नाम दे रही है।