0
116

खंडवा:- मध्य प्रदेश खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच शाब्दिक प्रहार किए जा रहे हैं जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का विवादित बयान हो या फिर बीजेपी के नेताओ के विवादित बयान , हर कोई लोकसभा उपचुनाव में अपना दंभ भरने की कोशिश कर रहा है , वहीं चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान खंडवा पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसा है लेकिन तंज कसने से पहले उन्होंने कैंडिडेट के समर्थन में 500000 वोट से जीत का दावा भी कर दिया , साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं उससे पार्टी के स्तर का पता लगाया जा सकता है , साथ ही उन्होंने बीजेपी को कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी से कुछ सीखने की नसीहत भी दे डाली , कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा धर्म की राजनीति करती है और बीजेपी अधर्म की राजनीति करती है , इसलिए साधु-संत कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहते हैं , लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि जो कांग्रेस पार्टी भगवान राम के अस्तित्व को ही नकार रही थी आखिरकार उस पार्टी को चुनाव के समय भगवान की याद क्यू आई , वहीं दूसरी ओर बीजेपी साधु संतों को साथ लेकर चलने की बात कहती है लेकिन उनके प्रवक्ता साधु संतों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं क्या बीजेपी भी चुनाव के समय अपनी मर्यादा को लांघते नजर आ रही है , फिलहाल जो भी हो लेकिन जिस तरह से शाब्दिक प्रहार किए जा रहे हैं इससे जनता का ही नुकसान हो रहा है क्योंकि संसदीय क्षेत्र में जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ना था वह मुद्दे दोनों पार्टियों में नजर नहीं आ रहे हैं और ना ही दोनों पार्टियों के द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दों पर बात की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here