प्रतिभावान टीचर्स का मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी ने किया सम्मान

0
170

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अपने वार्षिक आयोजन में जहां प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया वहीं समाज के प्रतिभावान प्रतिष्ठित समाजसेवियो और स्कूल टीचर्स का भी सम्मान किया गया मेंनउर्दू प्राथमिक शाला से स्थानांतरित होकर हरिरपुरा कन्या शाला पहुंचे मास्टर फजलुर रहमान का भी मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी की ओर से शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया यह सम्मान उन्हें उनकी बेहतर सेवाओं को देखते हुए दिया गया है हरिपुरा कन्या शाला में पदस्थ हुए फजलुर रहमान के यहां आने से शाला के परीक्षा परिणाम में सुधार की उम्मीद की जा रही है ज्ञात हो की हरिरपुरा कन्यशाला उर्दू माध्यम की स्कूल है जहां उर्दू शिक्षकों की कमी निरंतर बनी रहने से परीक्षा परिणाम पर इसके विपरीत प्रभाव पूर्व में पड़े हैं शिक्षा विभाग की पद नाम के आधार पर शिक्षकों के स्थानांतर के तहत मास्टर फजलुर रहमान उर्दू भाषि होने के चलते हरिरपुरा कन्यशाला में पदस्थ किए गए हैं जिसका लाभ शाला को अवश्य मिलेगा मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा जहां प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और टीचर्स का सम्मान किया गया वही समझ में शिक्षा को लेकर सेवा करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here