सावन की रिमझिम के बीच शहर वासियों को इंतजार है झमाझम का

0
138

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मानसून सक्रिय है पूरा प्रदेश झमाझम से परेशान है लेकिन जिले में मानसून सक्रिय होने के बाद भी झमाझम नहीं होने से जिला पिछले वर्ष से अब भी पिछड़ा हुआ है वर्षा कल के लगभग दो माह पूरे होने को है लेकिन सावन की रिमझिम जैसी वर्षा ने परेशानी खड़ी कर दी है औसत वर्षा का 50% भी अभी पूरा नहीं हुआ है ऐसे में आने वाले समय में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा मेघ जिले पर मेहरबान तो है पर वैसे नहीं जैसे जरूरत है अगस्त का भी आधा माह बीतने को है और अभी तक भी पिछले वर्ष की वर्षा के आंकड़े में 4 इंच से अधिक बारिश अभी कम है जिले के तालाब भी खाली है झमाझम से ही इन तालाबों के भरने की उम्मीद है लेकिन केवल रिमझिम वर्षा की उपस्थिति को दर्ज कर रही है पिछले एक सप्ताह से जिले में निरंतर बारिश का दौर जारी है झमाझम के लिए प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर भी जारी है लेकिन तेज बारिश नहीं होने से नदी नालों की सफाई भी नहीं हो रही है मौसम विभाग निरंतर अलर्ट जारी कर रहा है कि तेज गति के साथ मध्य दर्ज की वर्षा होगी लेकिन झमाझम नहीं हो रही है जिस से किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here