देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति, आवाज उठाने पर किया जाता है प्रताडि़त

0
210

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा उपचुनाव के चलते वंचित बहुजन आघाडी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य सादिक जहाज वाला एवं प्रत्याशी सैयद रफीक ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि खंडवा लोकसभा उपचुनाव में वंचित बहुजन आघाडी पार्टी तीसरा विकल्प लेकर इस चुनाव में खड़ी है। देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दे आमजन के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं प्रदेश की भाजपा सरकार के पास इसका कोई इलाज नहीं है। इस उपचुनाव में वंचित बहुजन आघाडी पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में हैं बहुजन आघाडी के लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सैयद रफीक चुनाव निशान गैस सिलेंडर से चुनाव मैदान में है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ सदस्य सादिक जहाजवाला ने बताया कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है चारों ओर अफरा.तफरी के हालात है महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है। इसके चलते अगर कोई आवाज उठाता है तो उसे विभिन्न धाराओं में उलझा कर उसका मुंह बंद करने के प्रयास सरकार के द्वारा किए जाते हंै उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल घोषित नहीं है पर हालात आपातकाल जैसे हैं देश के संविधान से छेड़छाड़ कर देश की संपत्तियों को बेचने का काम भाजपा सरकार कर रही है। संविधान की रक्षा होना जरूरी है। इसको लेकर अल्पसंख्यक और पिछड़ी जातियों को दबाया और कुचला जा रहा है। संविधान में किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को बेचने का अधिकार सरकार को नहीं है पर आज भाजपा सरकार इसको खुलेआम बेच कर देश को गुलामी की ओर ढकेल रही है। देश में बिजली संकट गहरा रहा है कोयले के अपार भंडार यहां मौजूद है लेकिन बिगड़ी व्यवस्थाओं के चलते हालात ऐसे बनाए जा रहे हैं कि कोयला बाहर से आयात किया जाए इसका सीधा फायदा अंबानी और अडानी जैसे लोगों को मिलेगा यह एक साजिश के तहत कर देश को एक बार फिर उद्योगपतियों के हाथों देश को गुलाम बनाने की साजिश है। आज इस उपचुनाव में वंचित बहुजन आघाडी पार्टी का मुख्य मुद्दा संविधान को बचाना है संविधान बचेगा तो देश बचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here