बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम की जबरिया जलकर की वसूली और सड़कों की खस्ता हाली तथा बार.बार परिषद की बैठक बुलाने की मांग पर भी महापौर के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही है जिसके चलते एक बार फिर कांग्रेस और उसके विपक्षी पार्षदों के दल ने जिले की मुखिया जिला कलेक्टर भव्या मित्तल से मुलाकात कर बताया कि जबरिया तरीके से जलकर की वसूली बंद करने वादे के मुताबिक सप्ताह भर में सड़कों की हालात सुधरने तथा पार्षदों की अन्य समस्याओं के हल् के आयुक्त की वादा खिलाफी करने पर कांग्रेस पार्षद दल ने कलेक्टर को अल्टीमेटम दिया कि अब महापौर और आयुक्त का पुतला दहन किया जाएगा पार्षदों के इस अल्टीमेटम के बाद जिला कलेक्टर स्वयं शुक्रवार को शहर के गडडे देखने और उन्हें भरने के लिए रोड पर नजर आई यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि जल्द नई तकनीक के साथ शहर सहित हाईवे के गडडों को भरा जाएगा लेकिन परिषद की बैठक क्यों नहीं बुलाई जा रही और अब वह कब होगी इस संबंध में वह कुछ नहीं बोली वही उनके साथ महापौर माधुरी पटेल ने भी केवल गड्ढे भरने की बात मीडिया से कहीं बैठक को लेकर कुछ नहीं कहा जबकि विपक्षी पार्षद बैठक बुलाने के लिए आयुक्त सहित कलेक्टर को भी ज्ञापन दे चुके हैं पर निगम परिषद का सम्मेलन आहूत नहीं किया जा रहा है जबकि परिषद की बैठक के लिए पार्षदों से प्रश्न भी मांगे गए लेकिन अब तक परिषद बैठक का पूरा मामला हवा हवाई होकर रह गया है।