बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) परिवहन विभाग में अंधेर नगरी चौपट राज का साम्राज्य है यहां सप्ताह 10 दिन के लिए जारी मैरिज परमिट पर बुरहानपुर इंदौर खंडवा खरगोन मार्ग पर अवैध बसों का संचालन एजेंटो की दादागिरी से धड़ल्ले से हो रहा है जिस से इस मार्ग पर चलने वाली परमिट की बसों पर प्रभाव पड़ रहा है इसको लेकर परमिट धारी बस संचालको के द्वारा परिवहन विभाग और ट्रैफिक सूबेदार को शिकायत भी की गई लेकिन कार्यवाही नहीं होने से अवैध बसों के संचालक को बल मिल रहा है जिसमें विवाद को लेकर यात्रियों की फजीहत हो रही है इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि अवैध रूप से बसों का संचालन करने वाली बस माफिया परिवहन विभाग के साथ मिली भगत कर खंडवा इंदौर खरगोन बुरहानपुर के नास से ग्रामीण क्षेत्र से होकर मैरिज परमिट जारी कर इंदौर बुरहानपुर खंडवा खरगोन के मार्गों पर सीधे तौर पर अवैध रूप से दौड़कर इस मार्ग के अन्य परमिट धारी बस संचालकों को नुकसान पहुंचा कर विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे हैं ऐसे अवैध बस संचालकों के एजेंट विवाद भी कर बस एजेंट के वातावरण को बिगड़ने में लगे हैं जिससे यहां कभी भी कोई बड़ा विवाद से इनकार नहीं किया जा सकता इस मामले को लेकर स्थानीय तौर पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक सूबेदार को शिकायत भी की गई लेकिन विभाग की मिली भगत के चलते ऐसे अवैध बस संचालकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके चलते विभाग के उच्च अधिकारियों को इस और ध्यान दिया जाना चाहिए।