बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की समस्याओं को लेकर नगर निगम में विपक्ष के 24 पार्षदों ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी एवं निगम अध्यक्ष अनीता यादव के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन शहर की जर्जर सड़कों और अन्य समस्याओं को लेकर दिया जिसमें कहा गया है कि जल आवर्धन और सीवरेज योजना के आधे अधूरे निर्माण से सड़कों में गड्डों के कारण वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं शहर में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप है सड़क बत्ती के बुरे हाल हैं सड़कों गली मोहल्ले में अंधेरे का साम्राज्य है लेकिन निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है सड़क बत्ती खरीदी मामले में होने वाले भ्रष्टाचार के आरोप भी विपक्ष ने लगाए। इस पूरे को आयुक्त ने बड़ी ही चतुराई से पूरे मामले को जेएमएफसी कंपनी पर डालते हुए कहा कि सड़कों की दुर्दशा और उसके निर्माण को लेकर कार्यवाही की गई है विपक्ष स्वयं चाहे तो कंपनी के अधिकारियों को शिकायत कर सकता है निगम के विपक्ष के पार्षदों के दल ने इस से पूर्व में भी आयुक्त से मिलकर अल्टीमेटम दिया परंतु परिणाम शून्य रहे सोमवार को भी विपक्षी पार्षदों ने पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी के नेतृत्व में शहर की समस्याएं आयुक्त के समक्ष रखी परंतु इस ज्ञापन और चर्चा में परिषद की बैठक आहूत करने का कोई उल्लेख नहीं किया गया जो बड़ी विडंबना है लगभग 6 माह का समय होने को है जब परिषद की बैठक आहूत की गई थी परंतु अब तक बैठक नहीं होने से शहर समस्याओं से जूझ रहा है तथा शहर का विकास रुका हुआ है ऐसे में विपक्षी पार्षदों के इस ज्ञापन और अल्टीमेटम में परिषद की बैठक को लेकर कोई उल्लेख नहीं होना शहर में चर्चा का विषय बन गया है।