जान जोखिम में डाल मॉल में ग्राहकों की खरीदारी कागजी शेर साबित हो रही एसडीएम की कार्यवाही

0
101

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के मॉल और प्रियंका स्टोर में ग्राहक जान जोखिम में डाल खरीदारी करने पहुंच रहे हैं दिल्ली मुंबई व अन्य बड़े शहरों में लगी आग के बाद शहर एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने शहर के तुलसी माल सहित पाक़ीज़ा ओम माल सहित गांधी चौक स्थित प्रियंका स्टोर में आकस्मिक भ्रमण कर यहां अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लिया था जहां ग्राहकों की सुरक्षा के कोई उपाय नहीं पाए जाने पर तुलसी और पाक़ीज़ा मॉल को तीन दिन बंद कर अग्निकांड से संबंधित सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए थे साथ ही गांधी चौक स्थित प्रियंका स्टोर और ओम मॉल को भी तीन दिनों तक बंद रखकर यहां आवश्यक सुधार के निर्देश दिए थे परंतु एसडीएम की इस कार्रवाई का यहां कोई असर अब तक दिखाई नहीं दे रहा है ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व गांधी चौक स्थित प्रियंका स्टोर में देर रात्रि में भीषण अग्निकांड में उनके अपने परिवार के कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी बावजूद इस के स्टोर संचालक के द्वारा कोई सबक नहीं लिया तथा फायर बुझाने संबंधी कोई व्यवस्था स्टोर में नहीं की एसडीएम पौराणिक की अग्नि दुर्घटनाओं के खतरे को देख इन मॉल और स्टोर संचालक में अब तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया जिसके चलते एसडीएम की यह कार्यवाही केवल कागजी शेर दिखाई दे रही है जिस पर एसडीएम को स्वयं पुनः संज्ञान लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here