बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल की ऐतिहासिक जीत को लेकर खंडवा में विजय जुलूस के बाद बुधवार को संसद के ग्रह ग्राम बोहड्डा में सुबह से ही जश्न का माहौल देखने को मिला यहां कार्यकर्ताओं और परिवार की ओर से उनके घर पर लड्डू से संसद का तुलादान कर पत्नी ने विजय तिलक लगाया तो पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी बोहड्डा ग्राम उनके निवास पर पहुंचकर ज्ञानेश्वर पाटिल को जीत की बधाई देकर जशन मनाया इस जश्न में महिला शक्ति भी किसी से पीछे नहीं दिखाई दी नवनिर्वाचित सांसद को बधाई देकर जमकर खुशियां मनाई तथा संसद की धर्मपत्नी जय श्री पाटिल को साथ लेकर जश्न मनाया बुरहानपुर खंडवा के साथ ही संसदीय क्षेत्र के अन्य नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंचे इस अवसर पर संसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सभी की बधाई स्वीकार कर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ने का वादा किया संसद के जीत के जश्न के बीच यह भी सुना गया कि कुछ असंतुष्ट संसद के बुरहानपुर विधानसभा से हारने पर जिला अध्यक्ष से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की बात कह रहे हैं जबकि सांसद की जीत पूरे संसदीय क्षेत्र से हुई है जिसको लेकर भाजपा गदगद है संसद की जीत की सूचना के तुरंत बाद भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शहर के कमाल तिराहा पर आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी गई थी।