बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनाव के समाप्त होते ही नगर निगम अतिक्रमण को लेकर फिर एक्शन मोड में नजर आया लेकिन जहां अवैध अतिक्रमण को हटाया जाना था वहीं पूर्व की शासन की योजनाओं में आवंटित टपरियों पर भी जेसीबी चला कर उन्हें तोड़ दिया गया साथ ही बस स्टैंड क्षेत्र में बाजार शुल्क के नाम पर राशि वसूलने के बाद भी फ्रूट की टपरियों और हाथ ठेलो पर हथौड़ा चलाया गया जिस से व्यवसायियों में रोष है। नगर निगम का अमला बिना रिकॉर्ड चेक कर अतिक्रमण मुहिम चला रहा है जो अस्थाई है परंतु पक्के अतिक्रमण पर उसकी नजर ही नहीं है मंगलवार दोपहर बस स्टैंड क्षेत्र में होने वाली नगर निगम की कार्यवाही से लोगों में रोष है जहां नगर निगम बाजार में हाथ ठेला गुमठी अस्थाई रूप से खड़े करने वालों से प्रतिदिन शुल्क वसूल करता है उन पर कार्यवाही का विरोध क्षेत्र में देखने को मिला तथा प्रभावित व्यवसाय नगर निगम की इस प्रकार की कार्यवाही की शिकायत सांसद और कलेक्टर से भी करने की बात कह रहे हैं उनका कहना है कि हाथ ठेला गुमठी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं यदि नगर निगम उन्हें अतिक्रमणकारी मानता है तो उन्हें रोजी-रोटी कमाने के लिए हॉकर्स जोन बनाकर उन्हें स्थान उपलब्ध कराए। नगर निगम का अमला अतिक्रमण मोहिम में ऐसे लोगों को ही निशाना बनाता है तथा स्थाई अतिक्रमणकारियों को छोड़ देता है।