बोहरा समाजज ने उत्साह के साथ मनाई ईद, एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबादी

0
91

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) देशभर के साथ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी दाउदी बोहरा समाजजनों ने 14 मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज़ अदा की। दाऊदी बोहरा समाज जमात कमेटी अंजुमन ए जकवी पीआरओ समिति के तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बुरहानपुर में समाज जनों द्वारा सुबह शहर की 14 बोहरा मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। शेख शब्बीर भाई अहमदाबाद वाला ने ने दाऊद पूरा स्तिथ नज़मी मस्ज़िद में ईद का ख़ुतबा पढ़ कर विशेष नमाज़ अदा कराई जिसके बाद सभी ने हाथ उठा कर देश मैं खुशहाली-तरक्की, अमन सकून के साथ साथ आपसी सौहार्द ओर लोगों में एक दूसरे के प्रति भरोसा ओर विश्वस कायम रहने की दुआ की गई साथ ही ईद की मुबारकबाद दी है। सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की खुसी का इज़हार किया। ईद के मौके पर छोटे छोटे बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला नंन्हे मुन्ने बच्चे रंग बिरंगी पोशक पहन में ईद की खुशियां मना रहे थे और बड़ो से दुआएं ले रहे थे। दाऊदी बोहरा समाज जमात कमेटी अंजुमन ए जकवी पीआरओ समिति के तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि बुरहानपुर शहर की 14 मस्जिदों में रमज़ान के पवित्र माह में शेख अब्दुल हुसैन रायपुर वाला, शेख मोहम्मदउल बाक़ीर रंगुनवाला, शेख हुसैन भाई फ़ख़री, मुल्ला बहला भाई कांच वाला, मुल्ला इस्माइल भाई सादड़ी वाला, मुल्ला हकीमुद्दीन कोठा वाला, मुल्ला मुस्तफा बद्री भाई , शेख मुर्तज़ा वजीही, शेख जूज़र भाई सादरी वाला, शेख मुस्तुफा भाई फिदावी, मुल्ला कुरैश भाई बट्टी वाला, मुल्ला मुस्तुफा भाई अत्तरी, इन सभी पेश इमामो ने पूरे महीने समाजजनो को नमाज़ पढ़ाई जिसके बाद आज सभी ने सुबह ईद की नमाज़ अदा कर दुआएं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here