अवैध हथियार निर्माण देशी पिस्टलों के साथ एक आरोपी पकडाया

0
109

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अवैध हथियारों के निर्माण के लिए जाना जाने वाला ग्राम पाचोरी एक बार फिर अवैध देशी पिस्टलों के निर्माण कार्य में लगा है यहां पुराने अपराधी फिर हथियारों के निर्माण में सक्रीय हो गए है, मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर जिला पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अंतर सिंह कनेश एंव एसडीओपी यशपाल ठाकुर के मार्ग दर्शन में 3.4 जनवरी की मध्यरात्री में पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पचोरी में दबिश देकर 12 देशी पिस्टल और हथियार बनाने की सामाग्री के साथ एक आरेापी शमशेर सिंह को पकडने में खकनार पुलिस को सफलता मिली है, इस सम्बंध में जिला पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुराने अपराधी अवैध हथियारों के निर्माण में पुन: सक्रिय हुए है, ऐसी सूचनाऐं मिल रही थी जिस के बाद मंगलवार मध्यरात्री के बाद खकनार देढतलाई और डीआरपी लाईन पुलिस बल के साथ सायबर सेल की टीम ने ग्राम पचोरी में दबिश दी जहां से शमशेर सिंह को 12 अवैध देशी पिस्टल और हथियार बनाने की सामाग्री के साथ पकडा गया है तथा खकनार पुलिस ने आरोपी पर आर्मस एक्ट के तहम मामला दर्ज किया है, पुलिस इस मामले में जांच जुटी है कि आरोपी इन हथियारों के निर्माण के बाद उन्हें कहां सप्लाय करना चाहता था, इस को लेकर आरोपी के मोबाईल डाटा की जांच कर पता लगाया जाऐगा कि आरोपी के किस से कहां कहां सम्बंध है ग्राम पचोरी में अवैध रूप से पिस्टलों के निर्माण होता है पहले भी अनेक बार यहां दबिश देकर आरोपीयों और तस्कारों को पकडा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here