विधानसभा चुनाव 2023 फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

0
209

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जनवरी 2023 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद जिले की दो विधान सभाओं नेपानगर 179 एवं बुरहानपुर 180 की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 568965 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टर भव्य मित्तल ने यहां पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद जिले की दो विधानसभा में 568965 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। जिला कलेक्टर ने बताया कि 27 नवंबर से नए नाम जोड़ने और काटने का सिलसिला शुरू किया गया था बीएलओ ने मतदान केंद्रों पर बैठकर नए नाम जोड़े है जो लगभग 10 हजार है इसी प्रकार नामों में त्रुटि सुधार भी किया गया है विधानसभा चुनाव से पूर्व तथा जनवरी में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाता है। जनवरी 2023 में जारी की गई नए मतदाताओं की सूची राजनीतिक पार्टियों को दी जाती है इसी क्रम में कलेक्टर भव्य मित्तल ने नई सूचियों का एक सेट कांग्रेस प्रवक्ता एवं पार्षद अजय उदासीन को दी गई उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद यह सूची चुनाव कराने के लिए उपयोग होगी जिले में कुल महिला पुरुष मतदाता के आंकड़े बताते हुए उन्होंने कहा कि नेपानगर विधानसभा 179 में 257356 मतदाता है जिनमें पुरुष मतदाता 130785 तथा महिला मतदाता 126566 है। इसी प्रकार बुरहानपुर विधानसभा 180 में कुल मतदाता 311609 है जिसमें पुरुष मतदाता 157796 तथा महिला मतदाता 153792 है इस प्रकार जिले की दोनों विधानसभाओं में 568965 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here