बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) उपनगर लालबाग सागर टावर के निकट संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है इसको लेकर अनेक बार आंदोलन आमरण अनशन तक किया गया राजनीतिक हस्तक्षेप और नगर निगम के जिम्मेदारों की समझाइश पर आमरण अनशन जैसे आंदोलन समाप्त कर समाज जनों के द्वारा सहयोग किया गया लेकिन लंबे समय तक कार्य आरंभ नहीं होने पर समाज के लोगों भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढे के नेतृत्व में श्रमदान करने पहुंचे ने पर फिर एक बार नगर निगम के जिम्मेदारों के हस्तक्षेप के बाद प्रतिमा स्थापना के लिए ठेकेदार को कार्य आदेश के आश्वासन के बाद भी जब संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना का कार्य आरंभ नहीं हुआ तो समाज जन भीम आर्मी के बैनर तले गांधीगिरी करते हुए हाथ में गुलाब का फूल लेकर नगर निगम आयुक्त व अन्य जिम्मेदारों तक पहुंच कर उन्हें गुलाब भेंट कर पूछा कि जब प्रतिमा स्थापना के आदेश जारी हो चुके हैं तो फिर ठेकेदार के द्वारा काम क्यों बंद रखकर इसमें देरी की जा रही है भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने निगम आयुक्त से पूछा कि क्या पर्दे के पीछे से कोई राजनीति की जा रही है अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो वह खुलकर सामने आए पर्दे के पीछे रहकर राजनीति नहीं करें ताकि राजनीति का जवाब दिया जा सके इस संबंध में जब कोई आपत्ति नहीं है तो फिर कार्य में विलंब किस के इशारे पर किया गया है भीम आर्मी ने गांधीगिरी करते हुए राजनेताओं को आड़े हाथ लेकर कहा कि अंबेडकर प्रतिमा के काम को शीघ्र पूरा किया जाए।