बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है इसके साथी राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है वही आदर्श आचार संहिता लागू होने से प्रशासन हरकत में आ गया है राजनीतिक दलों की ओर से जहां उम्मीदवारों को लेकर अपनी तैयारी पूर्ण कर ली गई है वहीं भाजपा इसमें सबसे आगे दिखाई दे रही है कांग्रेस अभी प्रत्याशियों की घोषणा करने में बिछड़ते नजर आ रही है भाजपा के द्वारा अपनी पहली सूची में ही वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की गई है लेकिन खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस अब तक नाम तय नहीं कर पाई है ऐसे में प्रचार में वह किस प्रकार दम मारेगी देश भर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में पूरा किया जाना है जबकि मध्य प्रदेश की 29 सीटों को चार चरणों में बांटा गया है खंडवा संसदीय क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होना है जिसके लिए अप्रैल के द्वितीय सप्ताह से नाम निर्देशन की प्रक्रिया भी शुरू होगी आदर्श आचार संहिता लागू होते जिला प्रशासन के द्वारा शहर भर में लगे नेताओं के होर्डिंग तथा शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार वाले बैनर दीवार पेंटिंग को मिटाने का कार्य आरंभ किया गया है अब जबकि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग के द्वारा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है और खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होना है ऐसे में अब तक कांग्रेस से किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किए जाने से यह संसदीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है!