बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विकसित भारत को लेकर निकाले जाने वाली यात्रा को लेकर सांसद कार्यालय में एक बैठक का आयोजन हुआ जहां कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हो गया दरअसल केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियां को लेकर एक यात्रा का आयोजन होना है इसके लिए कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई परंतु इस बैठक में ऐसे लोग भी शामिल हो गए जिन्होंने भाजपा को हराने के लिए काम किया जिन्हें शोकाज नोटिस मिले हैं ऐसे लोगों को देख भाजपा जिला महामंत्री मनोज माने संभाजी सगरे और चिंतामन महाजन भड़क उठे और जमकर हंगामा कर दिया इस हंगामे में भाजपा के महामंत्री व नाराज नेताओं ने जिला अध्यक्ष मनोज लधवे को भी आढे हाथ लेते हुए उन्हें धृत राष्ट्र बता दिया इस हंगामे को देख भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शांत करने का प्रयास किया लेकिन नाराज नेता नहीं माने और ऐसे दगाबाज कार्यकर्ताओं को बैठक से बाहर का रास्ता दिखाकर ही शांत हुए भाजपा के जिला महामंत्री सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इस मामले को गंभीरता से लिया है वहीं बैठक से बाहर किए गए कार्यकर्ता अपनी सफाई में कहते रहे कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं किया है तो कुछ का कहना था कि इस मामले पर वह पार्टी स्तर पर नेताओं से बात करेंगे दरअसल भाजपा अपने को बड़ी अनुशासन वाली पार्टी मानती है उसका कार्य कर्ता अपने को अनुशासित कार्यकर्ता मानता है परंतु सांसद कार्यालय पर जो कुछ हुआ वह पहली बार हुआ है।