निर्दलीय के चौके से चमके 150 एकड़ निजी भूमि पर उद्योग नगर की स्थापना, 15 हज़ार को मिलेगा रोजगार

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुरहानपुर का चुनाव दिलचस्प बन गया है यहां कांग्रेस के साथ भाजपा में बड़ी फूट के चलते स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में होने से मुकाबला चतुर कोणीय हो गया है बुधवार को हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपना निजी घोषणा पत्र का चौका लगाकर सबको चौंका दिया है निर्माण की राजनीति में यह पहला अवसर है जब किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने घोषणा पत्र में कहा है कि वह 150 एकड़ निजी भूमि पर आधुनिक उद्योग नगर की स्थापना करेंगे जिससे क्षेत्र के 15 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा उन्होंने बुधवार शाम अपने घोषणा पत्र को मीडिया के समक्ष रख बताया कि वह अपनी निजी भूमि पर इसकी स्थापना करेंगे तथा उग्मियो को लघु एवं मध्य उद्योग खोलने के लिए मात्र एक रुपए वर्ग फुट के मन से भूमि दी जाएगी लीज पर तथा पहले 18 माह उनसे कोई रेंट नहीं लिया जाएगा इसके साथ ही माता बहनों को घरेलू उद्योग खोलने के लिए भी सहायता की जाएगी क्षेत्र के किसानों के लिए एक लेबोरेटरी खोली जाएगी जिसमें टिशु कल्चर से पौधे तैयार कर लागत मूल्य पर किसानों को दिए जाएंगे इससे पूर्व उन पौधों की जांच की जाएगी के पौधा वायरस युक्त तो नहीं है यही क्षेत्र में कृषि कालेज खोलना जिला अस्पताल में आवश्यक उपकरण स्टाफ की व्यवस्था कर गरीबों को निजी जैसा इलाज उपलब्ध कराया जाएगा जहां क्षेत्र के किसानों का ध्यान रखा गया है इसी प्रकार शहर के पावरलूम उद्योग के विकास बिजली दलों में कमी का वादा भी किया गया है इसी प्रकार बुरहानपुर शहर के सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों के पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाएगा ताकि पर्यटन के माध्यम से भी लोगों को रोजगार मिले क्षेत्र के सभी धर्मो के मेले उत्सव आयोजनों में सुरक्षा प्रदान की जाएगी ताकि सभी धर्म के लोग अपने उत्सव त्यौहार खुलकर मना सकेंगे ऐसी अन्य और योजनाओं को अपनी घोषणा पत्र में शामिल कर क्षेत्र विकास का वादा किया गया है इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष मनोज तारवाला युवराज महाजन रमेश पाटीदार सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here