शहर की जनता समझदार नहीं बिगड़ेगी फिजा परेती पकड़ने वाले होंगे बेनकाब

0
67

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनाव प्रचार के रंग में उड़ने वाली पतंग पतंग की डोर और परेती किसके हाथ फिजा को बिगड़ने से किस को होगा फायदा यह सब शहर के दोनों तबके अच्छी तरह जानते हैं और वह समझदार है इसलिए ऐसा कुछ नहीं होने वाला है या बात अपने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से अनौपचारिक रूप से करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन ने कहीं उन्होंने कहा कि एमआईएम भाजपा की बी टीम है या जग जाहिर है इस बी टीम को किसने मैदान में उतारा एमआईएम ने पूरे प्रदेश में केवल बुरहानपुर इंदौर की दो सीट पर ही उम्मीदवार खड़े किए क्या प्रदेश की अन्य विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम नहीं या ऐसे सवाल है जिस पर दोनों तबको को सोचना होगा इसलिए कि इस का फायदा कैसे होगा यह सब जानते हैं भाजपा कांग्रेस एम आई एम और निर्दलीय पूरी ताकत से मैदान में होकर घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं तक पहुंच रहे वहीं भाजपा की प्रत्याशी अर्चना चिटनीस अपने निराले अंदाज में बहनों की टोली के साथ माता बुजुर्गों तक पहुंच कर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है तो एमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान और निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन कांग्रेस भाजपा के वोटो में सैंग लगाने में लगे हैं चतुर कोणीय मुकाबले में माहौल 2018 से मेल खा रहा है अभी सप्ताह भर का समय है जिसमें प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं वहीं प्रशासन भी कानून व्यवस्था बनाने और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसमें लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here