नफरत की राजनीति नहीं
विकास होगा मेरा लक्ष्य बोले हर्षवर्धन,,,,,,।

0
42

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा कांग्रेस की जीत के बीच रोड़ा बन्ने वाली एम आई एम निर्दलीय हर्षवर्धन सिंह चौहान और दलित नेता दत्तू मेढे है जो अपने धुआंधार प्रचार से राष्ट्रीय पार्टियों को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहे हैं एम आई एम के निशाने पर जहां कांग्रेस है वही दोनों निर्दलीय का टारगेट भाजपा भाजपा की नफरत की राजनीति को उखाड फेंकने और विकास को अपना लक्ष्य बनाने वाले हर्षवर्धन खुलकर मैदान में है अपने चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर यहां पहुंचे हजारों समर्थकों के बीच उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में अब नफरत की राजनीति की कोई जगह नहीं रहेगी जिन्होंने नफरत फैलाना थी खूब फैला चुके अब केवल विकास की बात होगी उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन लोगों को शर्म आना चाहिए जिन्होंने अपने मंच से स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान स्वर्गीय परमानंद गोविंद जी वाला स्वर्गीय अमृतलाल तार वाला जैसे नेताओं के नाम अपने मंच से लिये इनकी करनी और कथनी में अंतर है उन्होंने कहा कि 15 वर्ष मंत्री रहते जो काम उन्होंने नहीं किया वह अब होंगे मैं चुनाव राजनीति के लिए नहीं क्षेत्र के विकास के लिए लड़ रहा हूं उन्होंने भाजपा की विजय संकल्प रैली पर कहा कि रोज-रोज लोग देहात से नहीं आ सकते वही दलित मुस्लिम राजनीति के उद्देश्य पर चुनाव मैदान में उतरे दत्तू मेढे भी धुआंधार प्रचार के साथ मैदान थामे हुए हैं उनका कहना साफ है कि ठाकुर और ब्राह्मण दलित और मुस्लिम को अपने स्वार्थ के खातीर इस्तेमाल किया है इनकी राजनीति स्वार्थ से भरी पड़ी है वहीं एम आई एम मुस्लिम अल्पसंख्यक एजेंट को लेकर मैदान में है इसी के चलते रविवार की शाम सभा में नांदेड़ महाराष्ट्र एमआईएम के उपाध्यक्ष ने जमकर सभा में कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए निर्दलीय विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह की विधयकी कार्यकाल पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस चुनाव प्रचार में अपनों से परेशान देखी जा रही है उनके समर्थन में गडकरी और योगी आदित्यनाथ की सभाएं उन्हें राहत पहुंचाने का काम करेगी प्रचार में अभी एक सप्ताह से अधिक का समय है प्रचार अभी बहुत रंग बदलेगा इसके बाद ही यह कहा जा सकता है कि विधायक का सहारा किसके सर बंधेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here