बागी निर्दलीय प्रत्याशियों का रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन

0
75

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के बीच पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के नफीस मंशा खान और भाजपा के हर्षवर्धन सिंह चौहान ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया इसके साथ ही एम आई एम के टिकट पर अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नफीस मंशा खान ने नाम निर्देशन पत्र भरने के अंतिम दिन सोमवार को अपना नाम निर्देशन पत्र भी दाखिल किया तथा रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी नफीस मंशा खान जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री के पद पर पदस्थ थे जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बुरहानपुर से अल्पसंख्यक प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की जा रही थी परंतु पार्टी हाई कमान नेताओं की एक नई सुनी और निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया जिसके चलते नफीस मंशा खान ने पार्टी छोड़ एम आई एम से टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं वहीं भाजपा से टिकट मांगने वाले हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भी टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र पहले ही दाखिल कर चुके हैं तथा सोमवार को भव्य रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया तथा गांधी चौक में जनसभा को भी संबोधित किया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का बागी प्रत्याशी नहीं हूं पार्टी और उसके नेता मेरे साथ हैं यह चुनाव में बैठने के लिए नहीं लड़ रहा हूं अब रणभूमि में उतर चुका हूं विजय प्राप्त होगी या वीरगति इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष मनोज तारवाला सहित अनेक भाजपा नेता और पार्षद भी उपस्थित थे भाजपा और कांग्रेस के बीच दो निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में होने से दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के सामने निर्दलीयों की चुनौती है जिस से बुरहानपुर विधानसभा का चुनाव चतुष्कोणीय होता दिखाई दे रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here