बुरहानपुर विधान सभा क्षेत्र से डॉ इक़बाल अब्बासी या फारूक खोकर हों सकते हैं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार

0
122

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आम आदमी पार्टी बुरहानपुर जिला अध्यक्ष रियाज़ फारूक खोकर से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के लिए विधान सभा चुनाव के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें डॉ इक़बाल अब्बासी ऐडवोकेट हाफिजुद्दीन, वसीम शेख़, सुलेमान शादाब,और खुद आप बुरहानपुर ज़िला अध्यक्ष फारुक खोकर के नाम पर दिल्ली की सेंट्रल टीम चर्चा कर रही है । बुरहानपुर उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी के एक मात्र उम्मीदवार आप पार्टी के अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डा इकबाल अब्बासी का नाम सामने आया है । अल्प संख्यक बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण डा, अब्बासी पार्टी की पहली पसंद इसलिए भी बन गए है की पार्टी के समय समय पर कीए गए आंदोलनों मे चाहें दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के लिए किया गया प्रदर्शन हो या अडानी का विरोध को पार्टी के खिलाफ मामला हो सभी आंदोलनों में शामिल इक़बाल अब्बासी को जेल यात्रा भी करनी पड़ी है इसी वजह से पार्टी में उन की छवि आप में क्रांतिकारी कार्येकर्ता के रूप में जाना जाता है। पार्टी में पिछले आठ सालों से सामान्य कार्येकर्ता के रूप में पार्टी की गतिविधियों नीति रीतियों का तन मन से प्रचार प्रसार करने वाले इस आन्दोलनकारि कार्यकर्ता को बुरहानपुर के कार्यकर्ताओ के साथ साथ इस्थानिये लोगो का समर्थन भी मिल रहा है । वे जहां जहां जाते है लोगो के बीच बुरहानपुर में परिवर्तन की बात पाते है जनता बदलाव चाहती नजर आरही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here