गंदगी से बुरे हाल वार्ड में चलाया सफाई अभियान

0
50

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम बुरहानपुर में भारी भरकम सफाई अमला होने के बाद भी वार्डों में फैली गंदगी पर निगम लगाम नहीं लगा पा रहा है निगम के स्थाई सफाई कर्मचारियों के साथ ठेका सफाई कर्मी भी कार्य पर है लेकिन बावजूद इसके शहर के मुख्य मार्गों सहित गली मोहल्ले में गंदगी का अंबार है शहर के अनेक वार्डों में सफाई कर्मी नियुक्त है इसके बाद भी वार्डों में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से वार्ड पार्षदों को विशेष सफाई अभियान चलाकर व्यवस्था को सुचारू रूप देना पड़ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजपुरा वार्ड में पार्षद अहफाज मुज्जु मीर के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर ज्ञानवर्धिनी सभा के समक्ष सैयद साहब बाबा की गली नाले सहित पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत नालियों की सफाई देलल कार्य कर कचरा उठाया गया नगर निगम के 48 वार्डों में से अनेक वार्ड ऐसे हैं जहां नगर निगम ने प्लेटफार्म बनकर कचरा डिपो बनाए गए हैं लेकिन देखा गया है कि यहां भी प्रतिदिन सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा है इंदौर इच्छापुर हाईवे सहित आलमगंज में स्थाई प्लेटफार्म बनाकर यहां क्षेत्र का कचरा एकत्रित किया जाता है परंतु इसकी समय पर सफाई नहीं होने से जानवर कचरे को फैला कर गंदगी उत्पन्न करते हैं नगर निगम प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए नगर निगम के पास स्थाई और ठेका कर्मचारियों के साथ सफाई कार्य में एनजीओ भी कार्य कर रहे हैं जिन्हें निगम प्रशासन लाखों का भुगतान प्रति माह करता है फिर भी शहर के मध्य स्थित राजपुरा वार्ड की अनेक गलियों में गंदगी का अंबार लगा है जिस पर भी ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here