बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शासकीय आयोजन में सभी धर्म जाती समाज और पार्टी के लोग भाल लेते है, शासन की सभी योजनाऐं सभी के लिए होती है परंतु ऐसे आयोजन में कोई जनप्रतिनिधि पार्टी की बात करे तो इसे अनुचित ही माना जाऐगा। ऐसा ही एक मामला यहां प्रकाश में आया है जिस पर प्रदेश महामंत्री कांग्रेस अजय रघुवंशी ने आपत्ति लेते हुए इस की शिकायत चुनाव आयोग से की है, दरअसल म.प्र. में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने है जिस को लेकर सभी राजनैतिक दल सक्रीय है और अपने स्तर से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में लगे है, ग्राम इच्छापुर में जिला प्रशासन के द्वारा किसान ब्याज माफी के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में जिला कलेक्टर सहित अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे ऐसे एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खंडवा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को खुले रूप से प्रलोभन देते हुए कहा कि आप ऐसे ही चुनाव में कमल के फूल का बटन दबाकर वोट देते रहे तो हर माह आप को हजार रूपये मिलते रहेंगे अगर आप ने ऐसा नही किया तो फिर सोच लो। सांसद के इस सम्बोधन को कांग्रेस प्रलोभन और धमकी मानते हुए शासकीय कार्यक्रम को पार्टी प्रचार का मंच मानते हुए इस की शिकायत चुनाव आयोग से की है तथा एक विडीयों संदेश जारी कर जिले के अधिकारीयों को भी चेताया है तथा चुनाव आयोग से कहा है कि वह अधिकारीयों को भी सचेत करे। प्रदेश में धीरे धीरे चुनावी माहौल बनता जा रहा है और भाजपा सरकार इस में शासकीय मशनरी का र्दुउपयोग करने में लगी है।