बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद ) भारतीय मूल की एक मात्र मानव सेवी अंतराष्ट्रीय संस्था जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में 1 मई सोमवार को विभिन्न विभाग कलेक्टर , पुलिस , रेल , रेलवे सुरक्षा बल , यातायात पुलिस , अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय , स्वास्थ्य , जिला खाद्य , म.प्र. विद्युत् मंडल , महिला एवं बाल विकास , जिला पंचायत , नगर निगम स्वास्थ्य कर्मी , शिक्षा , श्रम जैसे विभागों के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चतुर्थ एवं तुर्तीय श्रेणी के कर्मचारियों का मजदुर दिवस के अवसर पर स्वागत व् सम्मान जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन जायंट्स विश्व उपाध्यक्ष नुर्रुद्दीन सेववाला मुम्बई के मुख्य आतिथ्य , वरिष्ठ समाज सेवी व् जायंट्स म.प्र. के फेडरेशन अधिकारी महेंद्र जैन बुरहानपुर के विशेष आतिथ्य एवं जायंट्स अध्यक्ष डॉ फौजिया सोडावाला की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ठ कर्मचारियों का सम्मान समारोह संम्पन्न हुआ l
उक्तकार्यक्रम को संबोधित करते हुए जायंट्स विश्व उपाध्यक्ष नुरुद्दीन सेववाला ने कहा की किसी भी विभाग के कर्मचारियों के श्रम के बल पर ही देश विकास की और अग्रसर होता है l जो कर्मचारी अपने कार्यो को ईमानदारी पूर्वक कार्य कर कार्य को अंजाम देते है l तो निश्चित रूप से विकास की दिशा में एक कदम आगे बढ़ता हुआ देश दिखाई देता है l मुझे आज बेहद ख़ुशी है की मै ऐसे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों के सम्मान समारोह के अवसर पर स्वयम अपने हाथो से इनका सम्मान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के विशेष अतिथि महेंद्र जैन ने कहा की प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों के श्रम से ही हर कदम देश का विकास की और अग्रसर होते हुए देख सकते है क्योकि जिस देश में श्रम नही वह देश विकास कर ही नही सकता है l आज हम अपने आपको इतना गौरवान्वित महसूस कर रहे है की हमने उन कर्मचारियों का सम्मान किया है।
इस अवसर पर कैलाश अग्रवाल , डॉ अशोक गुप्ता , हरिओम अग्रवाल , सत्यनारायण शर्मा , सुनील सलूजा , मंगला दुबे , डॉ कल्पना पाटीदार , महावीर प्रसाद बांदिल , डॉ अतुल पाटीदार , अंजू कटकवार , डॉ रमेश शर्मा धुआधार उपस्थित थे l कार्यक्रम का सफल व् सुंदर संचालन व्याख्याता संजय गुप्ता ने किया एवं आभार डॉ किरण सिंह ने माना l