बुरहानपुर (अकील ए आजाद) जिस प्रकार से भीषण गर्मी का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता जा रहा है l उस गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आम जनमानस के लिए प्याऊ की व्यवस्था नितांत आवश्यक है l इसी परिपेक्ष में प्याऊ शुभारम्भ का फीता काटते हुए मुय्ख्य आतिथ्य पद से शहर के वरिष्ठ समाजसेवी ,जनजाग्रति संस्था के संस्थापक अध्यक्ष , जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के जायंट्स फेडरेशन 7 के फेडरेशन अधिकारी महेंद्र जैन ने कहा की इस प्याऊ के शुभारम्भ से आमजनमानस को इस तपती गर्मी के अंदर प्याऊ के माध्यम से शीतल जल का सहारा मिल जाये तो उस समय वह जल अमृत समान है l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जायंट्स अध्यक्ष डॉ फौजिया सोडावाला ने की कार्यक्रम के संयोजक सुनील सलूजा ,डॉ रमेश शर्मा धुअधार , अरुण जोशी , डॉ हर्ष वर्मा ने बताया की 10 अप्रेल से प्रारम्भ हुए इस प्याऊ की सेवा 30 जून तक सतत साडी बाज़ार क्षेत्र में आमजनमानस के लिए प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी l इस कार्यक्रम के अवसर पर जायंट्स व् जनजाग्रति के सम्मानीय सदस्य डॉ अशोक गुप्ता , महावीर प्रसाद बांदिल , डॉ किरण ठाकुर , मंगला दुबे , अंजू कटकवार , के साथ साडी बाज़ार क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी जायंट्स व् जनजाग्रति के सदस्य सुनील सलुजा ने दी l