बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सर्वोच्य न्यायालय के आदेश के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता किए जाने के चलते पुलिस प्रशासन का यातायात विभाग सक्रिय हुआ जिस के तहत पुलिस अधिक्षक के आदेश पर पेट्रोल पंप संचालको ने दो पहिया वाहन चालको को बिना हेलमेट पेट्रोल नही देने से बडी मात्रा में पेट्रोल की बिक्री प्रभावित होती देख अपने नुकसान की भरपाई का रास्ता खोज नया फांसा फेक पुलिस अधिक्षक से गोहार लगाई के पहले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक्ता अभियान चलाऐ फिर सख्ती करे इस के लिए पेट्रोल पंच संचालको के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधिक्षक को तर्क दिया की सख्ती से विवाद की स्थिति बन रही है जिस पर पुलिस अधिक्षक ने जागरूक्ता फैलाने की जिम्मेदारी भी पेट्रोल पंप संचालको को देकर आश्वस्त किया की वह भी इस में सहयोग करेंगे। दरअसल हेलमेट लगाना स्वंय वाहन चालक के लिए उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी है लेकिन इस के बाद भी अधिकतर वाहन चालक इसे नजर अंदाज करते रहे है, जिस का खामयाजा भी वाहन चालकों को अपनी जान गंवाकर भुगतते देखा गया है। इसी के चलते सर्वोच्य न्यायालय ने हेलमेट की अर्निवयता सुनिश्चित की है इस पर अमल कराने के लिए पेट्रोल पंप संचालको को आगे आकर योगदान देना चाहिए परंतु पेट्रोल पंप संचालक है कि इस में चोर रास्ता तलाश कर अपनी बिक्री को बनाऐ रखना चाहते है अब देखना होगा कि जागरूक्ता के लिए जिम्मेदार यातायात विभाग किस प्रकार कार्य करता है, केवल चालान बनाना इसका हल नही है।