बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर नगर परिषद के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव नेपानगर पहुंचे यहां उन्होंने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए वोट की गुहार लगाई नेपानगर चुनाव सेशन में यह पहला और अंतिम अवसर रहा जब पूरे समय में पहली बार कांग्रेस के किसी नेता ने अंतिम समय में नेपानगर पहुंचकर चुनाव प्रचार में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया जबकि कॉन्ग्रेस पहले दिन से यह दावा करती आ रही है कि वह नेपा चुनाव भारी बहुमत के साथ जीतेगी वही प्रचार के पूरे समय में भाजपा के सांसद प्रदेश के मुख्यमंत्री विधायक पूर्व मंत्री जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी वार्डों में घूम कर मतदाताओं के घर पहुंच दस्तक देकर वोट की अपील करते रहे वही नेपानगर परिषद के चुनाव में खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी स्वयं मतदाताओं के द्वार पहुंच अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखे गए चुनाव प्रचार का शोर थमा और अब सीधे मतदाताओं तक घुसपैठ कर साम दाम दंड भेद की राजनीति अपना असर दिखाएगी चुनाव को लेकर कांग्रेश भाजपा दोनों जीत के दावे कर रहे हैं जबकि मतदाता मौन है ऐसे में वाह 27 सितंबर मंगलवार को किसके पक्ष में वोट करेगा इसका पता 30 सितंबर को आने वाले परिणाम से होगा मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लेकर नजर बनाए हुए हैं।