शिक्षक दिवस पर रिटायर्ड शिक्षकों और मेघावी छात्रों का हुआ सम्मान

0
89

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन शिक्षकों का सम्मान उनकी सेवा को प्रणाम करने का दिन है इसी कड़ी में गुजराती माणिक समाज के द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित कर समाज के रिटायर्ड हुए शिक्षकों मेघावी छात्रों को सम्मान देकर उनका सम्मान कर शॉल श्रीफल दिए गए इस कार्यक्रम के संबंध में समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता विजय शाह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि समाज की ओर से समाज के छह रिटायर्ड शिक्षकों डॉक्टर वकील और कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया उन्होंने बताया कि डॉक्टर फिजियोथैरेपिस्ट वकील जिन्होंने अपने पेशे में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की उनका भी सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया इसी प्रकार समाज के ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया इसी प्रकार 5 सितंबर को शहर की अन्य स्कूलों के साथ में पटेल रतीलाल बोरी वाला व अन्य शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में भी शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उन्हें आदरांजली दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here