बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर अवैध रेत उत्खनन कर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है दरअसल बुरहानपुर के ताप्ती नदी के घाटों पर अवैध रेत उत्खनन कर्ताओं द्वारा अवैध रेत उत्खनन काफी लंबे समय से किया जा रहा था जिसको लेकर बार-बार जिला प्रशासन को शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी और रेत उत्खनन का जो ठेका था वह भी समाप्त हो चुका है बावजूद इसके अवैध रेत उत्खनन में सनलिप्त मौके का फायदा उठाकर अवैध रेत का उत्खनन कर रहे थे जिसके बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश दिए जिसके बाद तहसीलदार बुरहानपुर ताप्ती नदी के घाटों पर पहुंचकर अवैध रेत खनन कर रहे जेसीपी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर कार्रवाई की है वर्तमान में एनजीटी के द्वारा 31 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है बावजूद इसके जिले में तापती नदी के घाटों पर धड़ाके से अवैध उत्खनन जारी था जिसके बाद रविवार कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन के द्वारा अवैध खनन करता हूं पर अब तक की अधूरी बड़ी कार्यवाही है बावजूद इसके अवैध रूप से खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि प्रशासन की कार्यवाही के बाद वह अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।