बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के परिवहन विभाग की मेहरबानी से जिले भर में अनफिट खस्ताहाल बसें सड़कों पर सरपट दौड़ हादसों को निमंत्रण दे रही है उस पर सितम यह है कि ऐसी अनफिट खस्ताहाल बसे नंबर के चक्कर में ओवरटेक करना आम बात है इसको लेकर पहले भी इंदौर खंडवा बुरहानपुर के बीच दुर्घटनाओं का शिकार हो चुकी है परिवहन विभाग द्वारा बुरहानपुर इंदौर के बीच 10-10 मिनट के अंतराल से परमिट जारी किए गए हैं तो अनेक बस ऑपरेटर परमिट शर्तो का उल्लंघन कर बसों का संचालन कर रहे हैं। बुरहानपुर खरगोन इंदौर अमरावती के बीच चलने वाली बसें परमिट शर्तो के उल्लंघन कर सड़कों पर सरपट दौड़ती देखी जा सकती है परिवहन विभाग के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं है इसके साथ ही स्थानीय तौर पर भी यातायात विभाग द्वारा ओवरलोड बसों के संचालन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नियम अनुसार बस ऑपरेटर को बसों का फिटनेस समय पर करा कर उन्हें फिट रखना चाहिए परंतु यहां यह देखा जा सकता है कि इंदौर खंडवा अमरावती व अन्य मार्गो पर चलने वाली अनेक बसे इसका उल्लंघन कर रही है फिर भी आरटीओ के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं कर इसकी अनदेखी की जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा खलघाट मामले में भी कोई सबक नहीं ले रहा है बुरहानपुर से इंदौर अमरावती व अन्य स्थानों पर चलने वाली बसों के ड्राइवर कंडक्टर को साथ लेकर आरटीओ के द्वारा कोई बैठक का नहीं होना भी विभाग की कमजोरी को उजागर करता है। इस घटना से सबक लेकर कंडक्टर ड्राइवर को आवश्यक चेतावनी देनी चाहिए जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।