बोहरा समाज ने मनाया ईदुज्जुहा का त्यौहार मुस्लिम समाज आज बनाएगा

0
100

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ईदुज्जुहा का त्यौहार शनिवार को बोहरा समाज के द्वारा मनाया गया नजमपुरा स्थित नजमी मस्जिद में शहर आमिल शेख सैफुद्दीन भाई अमरावतीवाला की सदारत में ईदुज्जुहा की नमाज अदा की गई जिसमें बोहरा समाज के लोगों ने शिरकत की। इस संबंध में अंजुमन ए जकवी एडवायजरी बोर्ड के मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि इसी के साथ शहर की अन्य 15 बोहरा समाज की मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। नमाज के बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ ईदुज्जुहा के इस मौके पर समाज जनों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। ईदुज्जुहा के अवसर पर समाज के शेख कयूम भाई सुरुरी मुल्ला जफर खान बहादुर शेख अहमद भाई भट्टीवाला मुल्ला अली असगर टाकलीवाला हुजैफा मुलायमवाला आदि ने समाज जनों को बधाई दी बोहरा समाज ने जहां आज ईदुज्जुहा का त्योहार मनाया वहीं मुस्लिम समाज रविवार को ईदुज्जुहा का त्योहार मनाएगा इस अवसर पर होने वाली विशेष नमाज के लिए शहर की तीन ईदगाहों सहित शहर की सभी बड़ी मस्जिदों में नमाज को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। वहीं जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सभी तैयारियां कर ली गई है कुर्बानी के इस अवसर पर नगर निगम के द्वारा सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था के साथ जलापूर्ति की भी व्यवस्था की गई है कोरोना काल के 2 वर्ष में सामूहिक रूप से ईदगाहों में नमाज की अनुमति नहीं होने से नमाज नहीं हो सकी थी परंतु वर्तमान में कोरोना को लेकर कोई पाबंदी नहीं होने से ईदगाह सहित सभी बड़ी मस्जिदों में सामूहिक रूप से विशेष नमाज अदा की जाएगी जिसको लेकर समाज में उल्लास देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here